E Shram Card Status Check By Mobile Number –भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्रों में जो मजदूर काम करते है उनके लिए केंद्र सरकार ने मजदूरो को लाभ देने के लिए एव आर्थिक सुरक्षा देने के लिए भारत सरकार ने ई-श्रम कार्ड की शुरूआत की थी अगर आपका इ श्रम कार्ड बनना हुआ है किसी कारण वर्ष घर के किसी सदस्य की म्रत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा अगर आपका इ श्रम कार्ड बनना हुआ है तो आप 60 साल होने के बाद आपको हर महीने 3000 हजार रुपये पेशन मिलेगी और भारत सरकार श्रमिक से जानकारी मिलती है जिसे उन लोगो को आने वाली योजनाओ का लाभ मिल सके|
E Sharm Card Check Balance
- ई श्रम कार्ड का बैलेंस चेक करें इस ऑफिसियल वेबसाइट www.eshram.gov.in क्लिक करे
- होम पेज पर आने के बाद आपको ई श्रम पोर्टल क्लिक करे उस के बाद अगर आपने इ श्रम कार्ड पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो आपको Already Registered? Update लिंक पर क्लिक करना होगा
- अब आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एव कैप्चा कोड लिखना है उसके बाद आपको generate OTP बटन पर क्लिक करदे
- अब आपके नबर आधार कार्ड से लिंक है उस नबर पर OTP आएगी फिर OTP लिखने के बाद आपको Verify OTP कर दे
- उसके बाद आपको My Account पर क्लिक करने के बाद आप के सामने Check Balance आप्शन आएगा उस पर विजिट करे
- उसके बाद आपको इ श्रम अकाउंट बैलेंस की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जाएगी
Note-अगर आपके मोबाइल पर Record not found लिखा आ रहा है तो आपके अकाउंट में पैसे नही आये या फिर आपके पेन कार्ड नबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़े नही है और ये भी हो सकता है की आपके राज्य में E Sharm card की योजना शुरुआत नही हुई है
